उत्तर प्रदेश
22 दिसम्बर 2023
सुपर फास्ट हिमगिरी एक्सप्रेस के एस-5 कोच के पहियों में लगी आग
नगीना। नगीना रेलवे स्टेशन से कुछ पहले सुपर फास्ट हिमगिरी एक्सप्रेस के एस-5 कोच के पहियों में धुएं के साथ आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में चल रहे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब एक घंटा ट्रेन घटनास्थल व नगीना स्टेशन पर खड़ी रही। जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली सुपरफास्ट हिमगिरी एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह करीब 10.20 बजे जब बूंदकी रेलवे स्टेशन से नगीना की तरफ चली तो फाटक संख्या 73/74 के बीच यात्रियों ने एस-5 कोच के पहियों से तेज धुआं व आग लगती हुई देखी तो बोगी में हड़कंप मच गया। सूचना पर ट्रेन रुकी तो आनन-फानन पूरी बोगी के यात्री नीचे उतर गए। ट्रेन में चल रहे मैकेनिकों की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पहियों के ब्रेक शू जाम होने के कारण ऐसा हुआ है। बताया गया कि करीब 21 मिनट ट्रेन नगीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकी रही। वहीं, फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर सब कुछ ठीक-ठाक पाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।