उत्तराखण्ड
27 फरवरी 2021
सूचना विभाग में सूचीबद्धता के लिए आवेदन तिथि 10 मार्च
नैनीताल। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूचना महानिदेशक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की ओर से सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने बताया कि सूचीबद्ध होने के लिए पूर्व में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों और नये सांस्कृतिक दलों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
जिला सूचना कार्यालयों में आवेदन निरूशुल्क उपलब्ध है। नियमावली विभागीय वेबसाइट ूूू.नजजंतंपदवितउंजपवद.हवअ.पद से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। सूचना भवन देहरादून में उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन पांच अप्रैल, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौढ़ी गढ़वाल का ऑडिशन छह अप्रैल, देहरादून के कलाकारों का ऑडिशन 7, 8 और 9 अप्रैल को होगा। जिला पंचायत सभागार अल्मोड़ा में पिथौरागढ़, बागेश्वर के कलाकारों का ऑडिशन 15 और 16 अप्रैल, ऊधमसिंहनगर और चम्पावत का ऑडिशन नैनीताल में 17 अप्रैल, अल्मोड़ा के कलाकारों का ऑडिशन 18 अप्रैल को होगा।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर और KOO app पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभार व्यक्त करता है।