सूर्या रोशनी प्लांट की कॉलोनी परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने लगाया अपने उत्पादों का स्टॉल

सूर्या रोशनी प्लांट की कॉलोनी परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने लगाया अपने उत्पादों का स्टॉल

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2026
सूर्या रोशनी प्लांट की कॉलोनी परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने लगाया अपने उत्पादों का स्टॉल
काशीपुर,। काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी प्लांट की कॉलोनी परिसर में सूर्या फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन (छत्स्ड) के अंतर्गत संचालित एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाया गया।

इस स्टॉल में जसपुर ब्लॉक के तीन क्लस्टरों दृ तुलसी क्लस्टर, हिमान्या क्लस्टर एवं आराधना क्लस्टर दृ की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खाद्य एवं हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। स्टॉल पर 10 प्रकार के आचार, आंवला कैंडी, मुरब्बा, घी, मावा, खांड, शक्कर, मटरी, नमकीन, दीपक, संब्रानी कप, धूपबत्ती, चादर, दरी, पायदान, मेजपोश, पोछा, सर्फ, बैग, पर्स, थैले आदि उत्पाद उपलब्ध रहे।

प्लांट के वरिष्ट महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार और परिसर के परिवारों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक स्टॉल का भ्रमण किया। जानकारी के अनुसार, लगभग 450 से अधिक लोगों ने स्टॉल का अवलोकन किया तथा लगभग 40 हजार की बिक्री दर्ज की गई, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक संबल मिला।

इस अवसर पर सूर्या रोशनी प्लांट के कोऑर्डिनेट चीफ ऑफिसर श्री आशुतोष मिश्रा एवं च्टब् प्लांट हेड श्री दिनेश चौहान ने अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ स्टॉल पर उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डायरी एवं कैलेंडर भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की।

सूर्या फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा रॉ मैटेरियल की व्यवस्था, प्रोडक्शन एवं मार्केटिंग में पूर्ण सहयोग किया जाता है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरुप आज महिलाएं समाज में अपनी पहचान बना रही हैं और समाज को संबल बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *