उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2020
सूर्य के समान एक विशेष ऊर्जा प्रकट
काशीपुर। प्रधानमंत्री की एक आवाज पर हिन्दुस्तान के 15 करोड़ परिजनों ने रात में एक साथ एक समय पर अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दीप जलाये। इसी क्रम में नगर निवासियों ने अपनी-अपनी खिडकियां व छतों पर दीप जलाये।
उन्होंने एक समय पर एक साथ 24 बार महामुर्त्युंजय मंत्र का ज्ञाप भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पुनः एक संकल्प निभाने का आह्वान को पूर्ण किया है। उन्होंने बिजली के सभी उपकरण बंद करके नौ बजे, नौ मिनट, के लिये दीपक जलाये। नगर में एक साथ असंख्य दीप जलने से आसमान में हुई। निवासियों ने बताया कि दीपक की ज्योति श्रेष्ठ ब्रह्म है, उससे बड़ी शक्ति व उससे बड़ी सत्ता दूसरी नहीं। दीपक की ज्योति जनार्दन स्वरूप है और हमारे देश में जनता को भी जनार्दन स्वरूप कहा जाता है। इसलिए एक साथ असंख्य दीप प्रज्ज्वलित जलने सेे तभी जनार्दन स्वरूप प्रकट होगा। उन्होंने कोरोना से लड़ रहे लोगों को सलामी भी दी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें