उत्तराखण्ड
7 मई 2020
सेना और ग्रामीणों के बीच हुई पत्थरबाजी
रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में सेना और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है. सेना और ग्रामीणों के बीच हुई नोंकझोक होने लगी. हंगामा धीरे-धीरे पत्थरबाजी में तब्दील हो गई। पत्थरबाजी के दौरान 2 महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं। रुड़की के टोडाकल्याणपुर गांव के लोगों और सेना के बीच रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। 7 मई को यह विवाद बढ़ गया और लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँची. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर मामले को फिलहाल शांत कराया है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Printerest,Meddium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।