सोने की नीलामी – सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

Spread the love

दिल्ली
31 जनवरी 2020
सोने की नीलामी – सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

दिल्ली। सोना के जेवर पहनने वालों के लिए खुशखबरी अगर आप बाजार से भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। सोने के बदले लोन देने वाली कंपनी मण्णापुरम फाइनेंस गुरुग्राम, रोहतास, रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, फरीदाबाद, मेवात समेत कई शहरों में सोने की नीलामी कर रही है। यह नीलामी उन आभूषणों की हो रही है जिनके बदले ग्राहकों ने लोन लिया था और वो किसी कारण चुका नहीं पाए।
कंपनी 17 मार्च को सुबह 10 बजे से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई शहरों में सोने की नीलामी करेगी।
कहां और कब होगी नीलामी?
सोने की नीलामी के लिए झारखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कंपनी ने करीब 50 सेंटर बनाएं हैं
नीलामी के लिए 17 फरवरी को सुबह 10 बजे का समय तय किया है इस नीलामी के जरिए सस्ता सोना खरीदने के लिए कंपनी को अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी मण्णापुरम फाइनेंस की वेबसाइट (manappuram.com/auctionvenue) पर नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है नीलामी से पहले आपको ईएमडी के रूप में 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। अगर आप नीलामी में सफल नहीं होते हैं तो यह 10000 रुपये वापस कर दिया जाएगा
अगर आपने सही बोली लगाई और ज्वैलरी आपकी हो गई तो ये पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा।

कैसा सोना होता है नीलाम
फाइनेंस कंपनियों की ओर से नीलामी से पहले उन ग्राहकों को नोटिस दिया जाता है जिन्होंने गोल्ड लोन लेने के बाद 12 महीनों तक अपनी EMI नहीं चुकाई होती। इसके बाद भी ग्राहक कर्ज नहीं चुकाता है तो त्ठप् के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाती है। यह नीलामी भी इसी के तहत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *