माता गंगा के धरती पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा

सोमवती अमावस्या स्नान – आज रात से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, यह रहेगा रूट

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2024
सोमवती अमावस्या स्नान – आज रात से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, यह रहेगा रूट
हरिद्वार। गंगा में सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार (आज) की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया, सोमवती स्नान को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है। कई राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया पार्किंग बैरागी कैंप में भेजा जाएगा। पंजाब, हरियाणा से आने वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
दिल्ली से आने वाली पर्यटक बस, ट्रैक्टर-ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा। यूपी के नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडीचौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क कराए जाएंगे। देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को नेपालीफार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग में भेजा जाएगा।

यूपी के नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन/बसें रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा। नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यूटर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगे। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर, पथरी, सिंहद्वार होते हुए जाएंगे।

देहरादून-ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो विक्रम शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले सिंहद्वार से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले तुलसी चौक से वापस जाएंगे।बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो, ई-रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे

नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *