उत्तराखण्ड
30 अगस्त 2024
स्कूली छात्र पर तीन युवकों ने किया चाकू से हमला
काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से कर दिया। घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्गा कालोनी निवासी वंश शर्मा कटोराताल स्थित उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्रा है। आज दोपहर कॉलेज से छुट्टी के बाद वह पॉलीटेक्निक वाली गली से घर जा रहा था। इस दौरान तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध् करने पर युवकों ने वंश पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर छात्र के परिजन भी मौके पर पहंुचे गये तथा उन्होंने आरोपी युवकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।