10 अक्टूबर 2021
स्कूल मेें फिर निकले छात्र कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गरमपानी में जीआइसी रातीघाट के चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाय गए हैं। संक्रमित नौनिहालों के परिजनों की भी सैपलिंग की जाएगी। इसके लिए टीमें बना दी गई है। दो दिन पूर्व विद्यालय के नौनिहालों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे जांच में चारों नौनिहाल पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार चारों नौनिहालों के परिजनों की कोरोना जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं विद्यालय के अन्य ननिहालों की भी जांच की जाऐगी। इससे पूर्व भी मुख्य बाजार में पांच लोगों के संक्रमित पाए गये थे।
![देहरादून में कोविड का खतरा बढ़ा दो मरीज पॉजिटिव](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2021/03/covid-1.jpg?x45279)