उत्तराखण्ड
25 अप्रैल 2020
स्टेज-4 वाहनों का पंजीयन 30 अप्रैल तक
रूद्रपुर । मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिये है 01 अपै्रल,2020 से पूर्व विक्रय/क्रय किये गये भारत स्टेज-4 वाहनों का पंजीयन 30 अप्रैल 2020 से पूर्व तक किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पूजा नयाल ने बताया जिन वाहन डीलरध्स्वामियों द्वारा अपने स्टेज-4 के वाहनों के पंजीयन अभी तक नही कराये गये है वे 29 अपै्रल 2020 तक प्रशासन द्वारा जारी वाहन परिवहन अनुमति पत्र प्राप्त कर कार्यालय में भारत स्टेज-4 वाहनों की पत्रावली एवं देय शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें। पूजा नयाल ने बताया 30 अप्रैल 2020 के उपरांत भारत स्टेज-4 वाहनों के पंजीयन कार्य नही किये जायेगें। इस अवधी में भारत स्टेज-4 वाहनों के पंजीयन के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य कार्यालय द्वारा सम्पादित नही किये जायेगें।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें