स्पोर्टस स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पूरे शहर में वृह्द सफाई अभियान चला

स्पोर्टस स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पूरे शहर में वृह्द सफाई अभियान चला

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 जनवरी 2025
स्पोर्टस स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पूरे शहर में वृह्द सफाई अभियान चला
रूद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक पूरे शहर में वृह्द सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान नगर निगम के पर्यावरण मित्रो, नारी शक्ति सेना, पुलिस, स्वयं सेवी संस्थाओं व अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा चलाया गया। पूरे शहर की सफाई हेतु 400 पर्यावरण मित्रों की 10 टीमें मय कूड़ा उठान वाहनो, जटायू, जेसीबी, पानी छिड़काव टैकर आदि लगाये गये है। स्पोर्टस स्टेडियम से जिलाधिकारी ने सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयं भी सफाई की।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी हमारा प्रदेश कर रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में जनपद में 6 खेल बॉलीबाल, हैण्बॉल, ट्रैक साईकिलिंग, रोड साईकिलिंग, शूटिंग ट्रैप एण्ड स्केट व मलखंब का आयोजन हो रहा है। शहर को साफ-सुथरा रखा जाये ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ी, खेल प्रेमी शहर व जनपद की अच्छी मैमोरीज (स्मृति) लेकर जाये। उन्होंने कहा शून्य कचरा लक्ष्य सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। उन्होने शहर को साफ रखने हेतु सभी से सहयोग करने की अपील की।
सफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेग, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *