स्मार्ट सिटी के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

Spread the love

उत्तर प्रदेश
20 नवम्बर 2019
सहारनपुर (प्रदीप राजपूत)। स्मार्ट सिटी में विकास के लिए शहर में ई-लाइब्रेरी और मल्टीपल पार्किंग के निर्माण के लिए थी-पी सिस्टम के तहत निर्माण कार्य कराए जाने के लिए इंवेस्टर मीट का आयोजन किया गया। हालांकि मीट में कोई ठोस परिणाम नहीं निकले। शहर को स्मार्ट सिटी घोषित हुए करीब दो साल होने को हैं। लेकिन अभी तक महज स्मार्ट सिटी के लिए कंपनी ही बन सकी है। पहली बार विकास के लिए स्मार्ट सिटी के विकास के लिए देहरादून रोड स्थित होटल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली की डिजीबुक टेक्नोलोजिक के रीजनल मैनेजर सोनवीर सिंह, इन्फोरमेटिक्स पब्लिसिंग के रीजनल मैनेजर नार्थ नमन भारद्वाज, ई-कार्टस टेक्नोलाजी के सेल्स मैनेजर रमेश सिंह और दिल्ली की विश्व वर्ल्ड सेंटर के प्रतिनिधि एम. सरीन के साथ ही स्थानीय कंपनियों समेत स्थानीय निर्माण एजेंसियों ने भाग लिया। चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ई-लाइब्रेरी बनने के वाले स्थान को देखा। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने का भरोसा दिलाया। उसके बाद देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित मीट में शहर मल्टीपल पार्किंग और कांपलेक्स बनाने पर चर्चा हुई। स्मार्ट सिटी के नोडल अफसर आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में रायवाला बाजार, जुबली पार्क, गंगोह बस स्टैंड के पास पार्किग व गंगोह रोड बस स्टैंड पर शापिंग कांपलेक्स का भी निर्माण होना हैं। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। जिस कंपनी का रेट सबसे कम होगा, उसे ठेके दे दिए जाएंगे। पार्किंग और कांपलेक्ट का निर्माण थ्री-पी अर्थात पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए जाएंगे। जो भी कंपनी इन्हें बनाएगी वह किराए से अपनी लागत निकालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *