स्मैक तस्कर रेशमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्मैक तस्कर रेशमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 दिसम्बर 2022
स्मैक तस्कर रेशमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर । फरार चल रही शातिर स्मैक तस्कर रेशमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि काशीपुर की 15 हजार रुपये की इनामी घोषित अपराधी रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प बिहार कालोनी, काशीपुर जिला उधमसिंह नगर जोकि एक शातिर स्मैक तस्कर है। जिसके विरुद्ध कोतवाली काशीपर में विभिन्न मुकदमें पंजीकृत हैं। रेशमा उन मुकदमों में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रही थी, कि गिरतारी हेतु एसआई कपिल कम्बोज को मय पुलिस टीम के गैर राज्य रवाना किया गया था।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जानकारी मिली कि शातिर स्मैक तस्कर रेशमा वर्तमान में बरेली में रहकर अपने नशे के कारोबार को चला रही है और वहीं से बैठे-बैठे छोटे स्मैक तस्करों से जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर तथा जनपद चम्पावत को स्मैक सप्लाई कर रही है। जिसें आज एसआई कपिल कम्बोज ने पुलिस टीम के साथ पुलभट्टा के पास, बहेड़ी रोड, टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सीओ ने बताया कि रेशमा काशीपुर कोतवाली के मुकदमा एफआईआर सं. 249/2021 धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट की वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ स्मैक बेचने की शातिर अपराधी है। इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना रामनगर, नैनीताल तथा जनपद चम्पावत में कई अभियोग पंजीकृत हैं। रेशमा उपरोक्त के विरुद्ध एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *