उधम सिंह नगर
23 जनवरी 2020
स्वयंसेवक संघ ने निकाली जागरूकता रैली
काशीपुर। नगर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतत्व में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती के मौके पर स्वस्थ उत्तराखण्ड विषयक गोष्ठी का आयोजन कर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जीबी पंत इंटर काॅलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर संघ चालक हीरामणि बलौदी, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश जी व आरएसएस के जिला प्रचारक गौरव द्वारा मां भारती व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता ने कहा कि युवा देश का भावी भविष्य है। ऐसे में यदि वह नशे की ओर उन्मुख हो रहा है, तो यह देश के लिए गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष र्चंी बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेता जी के बताए मार्ग का अनुसरण कर युवा अपनी दिशा व दशा तय कर सकता है। गोष्ठी के उपरांत आरएसएस कार्यकर्ताओं की अगुवाई में दर्जनों स्कूली बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नगर की सड़कों पर जागरूकता रैली निकाली। नशे की बढ़ती प्रवृŸिा को लेकर निकाली गई यह रैली आयोजन स्थल से चलकर एमपी चैक से चीमा चैक, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड व पोस्ट आॅफिस रोड से होते हुए जीबी पंत कालेज पहुंचकर समाप्त हुई।