उत्तराखण्ड
10 अप्रैल 2020
स्वास्थ्य विभाग का पर्चा लगाकर यूपी से उत्तराखंड में घुसने की कोशिश
हरिद्वार। यूपी से उत्तराखंड में कार पर स्वास्थ्य विभाग का पर्चा लगाकर घुसने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर पर रोक लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों हड़बड़ा गए और कार लेकर भाग निकले। उन्होंने सिकंदरपुर-पुरकाजी और दल्लावाला-मोरना बॉर्डर पार करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। लॉकडाउन के चलते पुलिस ने खानपुर-पुरकाजी, सिकंदरपुर-पुरकाजी, दल्लावाला-मोरना और बालावाली-मंडावर बॉर्डर को पूरी तरह सील किया हुआ है। खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर पर तैनात उपनिरीक्षक भानू पंवार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 11 बजे पुरकाजी की ओर से एक कार आती दिखी। उस पर स्वास्थ्य विभाग की नेम प्लेट लगी थी। जब पुलिसकर्मियों ने कार सवारों से नीचे उतरकर कागजात दिखाने को कहा तो वे हड़बड़ा उठे और कार लेकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि इसके बाद कार सवार युवक उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए सिकंदरपुर-पुरकाजी और दल्लावाला-मोरना बॉर्डर पर भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने आसपास के बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस बारे में सूचना दे दी। लिहाजा कार सवार सफल नहीं हो सके। खुद संभाली कमान, गली मोहल्ले तक लॉकडाउन हरिद्वाल जिले में तीन पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब रुड़की में लोगों ने खुद जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी है। सतर्कता के तौर पर रुड़की में लोगों ने अपनी कॉलोनियों की गली और मुख्य रास्तों पर बैरियर और बल्लियां लगाकर बाहरी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया था। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में पुलिस को लोगों के घरों में रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इसके बाद लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी थी।
इस कार्रवाई में लोगों के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए गए, लेकिन जब से हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए हैं, लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करते नजर आ रहे हैं।
सुभाषनगर, राजेंद्रनगर, शास्त्रीनगर आदि कॉलोनियों में देखने को मिला है कि यहां के लोग अब खुद ही कॉलोनियों के रास्ते बैरियर और बल्लियां लगाकर बंद कर रहे हैं। साथ ही बाहरी व्यक्ति के घर में आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें