उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोलाछाप डाक्टरों पर छापामारी
काशीपुर। सरकारी अस्पताल की टीम ने छापा मारकर ग्रामीण क्षेत्र के पांच क्लीनिक बंद कराए। इन सभी को एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज लेकर अस्पताल में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। एलडी भट्टð सरकारी अस्पताल की टीम ने कुंडेश्वरी क्षेत्रा में छापा मारा। कुछ संचालक क्लीनिक बंद कर भाग निकले। ग्राम कुंडेश्वरी में चैकी के पास तीन अप्रशिक्षित डाॅक्टर क्लीनिक पर मरीजों को दवाई देते पाए गए। जानकारी लेने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। टीम ने तीनों क्लीनिकों को बंद कराया। इसके बाद टीम ग्राम महादेव नगर पहुंची। यहां दो क्लीनिकों में मरीज बैठे पाएगए। टीम ने दोनों क्लीनिकों को बंद कराया। दो संचालक यहां भी क्लीनिक बंद कर भाग निकले। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि पांच क्लीनिक बंद कराए है। एक सप्ताह के भीतर सीएमओ पंजीकरण, उत्तराखण्ंड स्वास्थ्य विभाग का पंजीकरण, डाॅक्टर की डिग्री आदि दस्तावेज लेकर कार्यालय में उपलब्ध होने के निर्देश दिए हैं। तब तक क्लीनिक नहीं खोलेंगे। ऐसा होता पाए जाने पर क्लीनिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें
Suryavansham Times प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं
Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।