सड़क का शुभारंभ करने फोडा नारियल टूट गई सड़क

Spread the love

उत्तर प्रदेश
5 दिसम्बर 2021
सड़क का शुभारंभ करने फोडा नारियल टूट गई सड़क
बिजनौर । सिंचाई विभाग की सड़क निर्माण के गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब विधायक ने विगत तीन दिनों में बनी सड़क पर नारियल तोड़ा,तब सड़क धंस गई। इस पर विधायक ने नाराजगी जताकर और विभाग के अधिकारियों को तलब किया। ग्रामीणों ने भी गुणवत्ता खराब होने पर विरोध जताया। विधायक अधिकारियों के न आने तक वहीं बैठी रहीं। बाद में अधिकारी पहुंचे,तब उक्‍त सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए दो टीमें गठित करने पर ही मामला शांत हुआ।
गांव खेड़ा अजीजपुरा के पास नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। 7.30 किलोमीटर लंबी उक्‍त सड़क 1 करोड़ 16 लाख रुपये में बन रही है। इसका निर्माण प्रारंभ कुछ दिन पहले ही कर दिया गया था। सड़क निर्माण का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया था। इसके लिए बिजनौर विधायक सुचि चौधरी को शुभारंभ के लिए बुलाया गया। शाम करीब 3 बजे विधायक सुचि चौधरी व उनके पति मौसम ऐश्‍वर्य चौधरी शुभारंभ के लिए पहुंचे। वहां ग्रामीण भी आए हुए थे।
विधायक सुचि चौधरी ने जैसे ही नारियल तोड़ा शुभारंभ किया,तब उक्‍त सड़क धंस गई।विधायक सुचि व उनके पति ने बताया कि विभाग द्वारा सात सौ मीटर सड़क बनाई जा चुकी थी। इसी सड़क के हिस्‍से पर नारियल तोड़ा गया तब सड़क धंस गई।विधायक ने सड़क की गुणवत्ता खराब होने का विरोध जताया। ग्रामीण भी विरोध जताने लगे। विधायक सड़क की गुणवत्ता की जांच पर अड़ गई। आनन फानन में अधिकारियों की टीम पहुंची। बाद में दो जांच समिति गठित करने पर ही मामला शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *