हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया

Spread the love
प्रमोद सैनी

उत्तराखण्ड
22 अप्रैल 2020
हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया
जसपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में लोगों ने झगड़े की सूचना पर गई पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। रात मोहल्ला चैहानान-जोशीयान में आजाद पार्क के पास एक व्यक्ति एक किशोर से टकरा गया। आरोप है कि टकराने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था। इसको लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं वहां झगड़े की नौबत तक आ गई। इस बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कर दिया। इसी बीच भीड़ ने एसआई मनोज जोशी और साथ में गए सिपाही को घेर लिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। इससे वहां अफरा -तफरी मच गई। इस बीच पहुंची पुलिस ने शीशा टूटा देखा तो गाड़ी के पास खड़े दो युवकों को कोतवाली उठाकर ले गई। कोतवाल ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मामला शांत होने पर पुलिस अपनी गाड़ी को एक तरफ खड़ा कर मोहल्ले में गश्त करने लगी।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *