12 जनवरी 2020
नई दिल्ली/एनसीआर
हथियारों से लैस बदमाश ने की हत्या
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में आसिफ अली अपने परिवार के साथ रहते हैं। रात आसिफ, पत्नी समरीन और एक बेटा मकान की ग्राउंड फ्लोर पर सोए थे, जबकि आसिफ का एक बेटा और उनका साला घर के ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और सभी लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद घंटों तक लूटपाट करते रहे। इस दौरान जब आफिस की पत्नी समरीन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी सुबह आसिफ ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने बंधक बने परिवार को छुड़ाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आफिस, पत्नी समरीन को अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और अलमीरा में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए ले गए। वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि देर रात बदमाशों के द्वारा पूरे घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान बदमाशों के द्वारा एक महिला की हत्या भी की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।