हरिद्वार की वार्षिक पत्रिका का विमोचन

Spread the love

उत्तराखण्ड
डीआईपीआर
23जनवरी 2020
हरिद्वार की वार्षिक पत्रिका का विमोचन
देहरादून। देहरादून मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पर्वतीय बन्धु समाज समिति, नवोदय नगर हरिद्वार की वार्षिक पत्रिका ‘‘म्यारू पहाड़ म्यारू परांण’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस पत्रिका में उत्तराखण्ड के भौगोलिक, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्वतीय अंचल की विशेषताओं को संजोने का अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में उत्तराखण्ड के ऐसे स्थलों एवं मंदिरों के बारे में भी जानकारी दी जाय जिनका अपने आप में विशिष्ट महत्व है। इससे लोगों को उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक सम्भावनाएं हैं, हमें राज्य के ऐसे धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी लोगों को देनी होने जिनका पौराणिक एवं विशिष्ट महत्व है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। जो लोग पर्वतीय क्षेत्रों से शहरों की ओर आ गये हैं, उन्हें साल में एक या दो बार जरूर अपने पैतृक निवास पर जाना चाहिए। होम स्टे को राज्य सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी को संवारना है। ग्रोथ सेंटर की परिकल्पना भी आर्थिकी सुधार के लिए की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चैहान, श्री दलीप सिंह रावत, पत्रिका के संपादक श्री जितेन्द्र रावत, पर्वतीय बन्धु समाज समिति के अध्यक्ष श्री महावीर सिंह गुंसाई, सचिव श्री बलवंत सिंह रावत, श्री मणिराम भट्ट, श्री दीपक नौटियाल, श्री रत्नमणि भट्ट, श्री विपुल डंडरियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *