उत्तराखण्ड
10 जनवरी 2020
हरिद्वार कुंभ मेले के क्षेत्र दोगुना हुआ
हरिद्वार। हरिद्वार 2021 कुंभ मेला क्षेत्र के विस्तार की साधु संतो की मांग पर मेला प्रशासन ने इस बार 2010 कुम्भ मेले की अपेक्षा 2021 कुंभ मेला क्षेत्र को दोगुना कर दिया है। पिछले कुम्भ में लगभग 650 हैक्टेयर भूमि पर कुम्भ मेला संपन्न हुआ था, इस बार हरिद्वार कुम्भ में मेला क्षेत्र पिछले कुंभ के मुकाबले करीब दोगुना होगा लगभग 1200 हैक्टेयर में ज्यादा इलाका मेला क्षेत्र में आएगा। अपर कुंभ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि सभी अखाड़ों के साथ ही दूसरे साधु संतो की छावनियों के लिए गौरी शंकर, दक्ष मंदिर और श्यामपुर कांगड़ी के आसपास वाले क्षेत्र को मेला क्षेत्र में शामिल किया गया है। अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि चिन्हित किए गए कुम्भ क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय समेत सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जल्द ही साधु संतों की छावनियों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले आयोजन के लिए केंद्र से 5,000 करोड़ रुपये की मांग की है। सरकार का मानना है कि 2021 में देश-दुनिया से 15 करोड़ लोगों के हरिद्वार आने की संभावना है। इसके लिए सभी काम अक्टूबर 2020 तक पूरा किए जाने जरूरी हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें