हल्दुआ शाहू टोल प्लाजा पर वसूली का विरोध

Spread the love

उत्तराखण्ड
1 दिसम्बर 2021
हल्दुआ शाहू टोल प्लाजा पर वसूली का विरोध
कुंडा। आज से हल्दुआ शाहू टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा था और आज ही इस टोल का शुभारंभ किया गया था, लेकिन जैसे ही इसकी खबर आसपास क्षेत्र के किसान संगठनों व कांग्रेस जसपुर से विधायक आदेश चौहान को मिली सबने मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा पर हो रही वसूली का विरोध किया व टोल प्लाजा में आने जाने वालों में वालों को फ्री करवा दिया, टोल प्लाजा पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान संगठनों से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने बताया कि जसपुर में पिछले 5 वर्षों से भाजपा के तीनों मुख्यमंत्रियों में से कोई नहीं आया और जब कल मुख्यमंत्री जसपुर में आए तो आकर यह जसपुर की जनता पर आर्थिक बोझ टोल प्लाजा के रूप में बड़ा गए, विधायक आदेश चौहान ने कहा जब तक नेशनल हाईवे की सर्विस रोड का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक टोल प्लाजा को शुरू करना कोई नैतिक कार्य नहीं है,

akshat

विधायक आदेश चौहान ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार जनता का आर्थिक शोषण कर रही है जब रोड ही पूरी नहीं बन पाई तो शासन किस आधार पर वाहनों से टैक्स वसूली करवा रहा है, विधायक आदेश चौहान ने कहा टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने का सीधा असर जनता पर पड़ेगा जिसमें आने जाने का सवारियों का किराया भी बढ़ेगा, वैसे ही करो ना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, उस पर से टैक्स वसूल कर जनता को और परेशान किया जा रहा है ,मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि नेशनल हाईवे 74 पर अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है लेकिन चंद भाजपा नेताओं की मिलीभगत से इस टोल प्लाजा को शुरू किया गया है और यहां की जनता की जेबों पर डाका डाला जा रहा है सुरजीत सिंह ढिल्लों ने कहा जब तक सर्विस रोड का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक टोल प्लाजा पर हो रही वसूली का विरोध किया जाएगा, वही मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा ने कहा की सरकार ने अभी नेशनल हाईवे 74 का कार्य पूर्ण नहीं किया है और अभी तक पिछले कई वर्षों से गदरपुर बाईपास का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है तो सरकार टोल प्लाजा को चलाने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है रवि छाबड़ा ने कहा कि यह टोल प्लाजा अधिकारिक रूप से तब प्रारंभ करना चाहिए जब पूरा नेशनल हाईवे का कार्य पूर्ण हो जाए, उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी भी इस टोल प्लाजा का सर्विस रोड बनने से पहले प्रारंभ करने पर अपना पूर्ण विरोध करती है, वही इस मौके पर किसान नेता सरदार सुखवीर सिंह भुल्लर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नई प्रधान, सरदार राजेंद्र सिंह राणा, सरदार शेर सिंह सर्वेश चौहान कांग्रेस यूथ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ शुभ चंद्र सिंह, कांग्रेस के जिला महासचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी सरदार गुरदेव सिंह सरदार शीतल सिंह सरदार कर्मजीत सिंह कमा, व अन्य सैकड़ों की संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *