हाईवे पर शव रखकर जाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हाईवे पर शव रखकर जाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 जुलाई 2023
हाईवे पर शव रखकर जाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। हाईवे पर शव रखकर जाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसआई मनोज जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5-07-2023 को सूचना मिली कि प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में कुछ लोगों ने मृतक प्रदीप थापा का शव रखकर जाम लगाया गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई विनोद जोशी, है. का. गणेश चन्द, का. मुकेश, गौरव सनवाल, हेम चन्द्र, दीपक जोशी, वन्दना, ऋचा तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे प्रतापपुर चौकी में काफी भीड-भाड इकट्ठी थी।
मनोज जोशी ने बताया कि दिनांक 05.07.2023 की सुबह प्रतापपुर क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कालोनी को जाने वाले सड़क के किनारे बने गड्ढा (जो बरसात के पानी से भरा था) में मृतक प्रदीप थापा पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम धनौरी पट्टी, काशीपुर का शव बरामद हुआ था। एसआई चित्रगुप्त ने मृतक प्रदीप थापा के शव का पंचायतनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन परिजन मृतक का शव लेने के पश्चात उसका अन्तिम संस्कार न कर शव को लेकर लेकर प्रतापपुर चौकी पहुंच गये। मृतक के परिजनों के साथ जनता के अन्य व्यक्ति 1- अन्नू उर्फ त्रिलोक भट्ट पुत्र नवीन भट्ट निवासी धनौरी पट्टी, प्रतापपुर, काशीपुर 2- राजेश पुत्र बहादुर सिंह निवासी प्रतापपुर, काशीपुर 3- करन पुत्र नामालूम निवासी धनौरी पट्टी, प्रतापपुर 4- गीता पत्नी विनोद निवासी धनौरा पट्टी, प्रतापपुर 5-रीमा पनी स्व. नरबहादुर निवासी उपरोक्त, 6-विनोद निवासी उपरोक्त, 7 विमला देवी पत्नी नवीन भट्ट ( निवासी उपरोक्त, 8- रोहित पुत्र विनोद निवासी उपरोक्त, 9- गौतम पुत्र स्व. नरबहादुर निवासी उपरोक्त, 10 सूरज थापा पुत्र खीम सिंह निवासी सैनिक कालोनी, प्रतापपुर, काशीपुर तथा 11 पवन पुत्र गोविन्द निवासी ललितपुर, पीरूमदारा, नैनीताल भी मौजूद थे जिनके द्वारा मृतक के शव को प्रतापपुर चौक के पास गौशाला रोड़ पर रखकर हेमपुर डिपो तथा रामनगर काशीपुर मुख्य हाइवे को बाधित किया गया, जिस कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम लगने के कारण मुख्य मार्ग में यातायात बाधित हुआ व चौकी पर आने वाले फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सभी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *