उत्तराखण्ड
10 दिसम्बर 2021
हाथियों ने एसएसपी कार्यालय पर मचाया तांडव
हरिद्वार । तीर्थ नगरी में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है। इस बार निशाना बना एसएसपी कार्यालय जंगली हाथियों ने बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया है।
गुरुवार रात हाथियों का झुंड एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंच गया। झुंड में दो से तीन हाथी बताए गए। हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे। इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार भी तोड़ डाली।
हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है। अभी दो दिन पहले भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था। वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लाख दावे करता हो लेकिन ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं।
गुरुवार को ही हरिद्वार के नए डीएफओ ने प्रेस वार्ता कर मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकने को अपनी प्राथमिकता बताया था।