हैंडपंप से निकला पेट्रोल – टीम ने सैंपल लिए

Spread the love

उत्तर प्रदेश
26 जनवरी 2020
हैंडपंप से निकला पेट्रोल – टीम ने सैंपल लिए
रायबरेली। पेट्रोलियम पदार्थों के लिए अब तक आप सभी लोगों ने खाड़ी देशों का नाम सुना और पढ़ा होगा। जिसमें ईरान, इराक, सऊदी अरब और कुवैत जैसे देशों के नाम शामिल हैं। लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी अचानक पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की सूचना पर इंडियन आयल की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। जांच टीम और प्रशासनिक टीम प्रथम दृष्टया हैंडपंप से निकले पदार्थ को पेट्रोलियम पदार्थ मान रही है। टीम ने सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेजा है। मामला यहां के हरचंदपुर थाना अंतर्गत मझिगवां करन गांव का है। गांव निवासी आनन्द कुमार ने अपने घर पर समर्सिबल की बोरिंग कराई थी।

पानी में पेट्रोलियम पदार्थ की दुर्गन्ध आ रही थी
आनंद कुमार बताते हैं कि पिछले कई दिनो से पानी में पेट्रोलियम पदार्थ की दुर्गन्ध आ रही थी। लेकिन आज सुबह समरसेबल चलाने पर ज्यादा मात्रा में पदार्थ आया। उसके बाद समरसेब्ल अपने आप बंद हो गई तो पत्नी ने सूचना दिया। हमने भी आकर देखा तो पानी के साथ पेट्रोलियम पदार्थ दिखाई दिया। इस पर प्रधान को , डायल 112 और एसडीएम को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे सुखदेव सप्लाई इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि एसडीएम ने फोन पर कहा के मझिगावां गांव में शिव प्यारे यादव के घर पर हैंडपंप लगा है उससे पेट्रोलियम पदार्थ निकल रहा है उसे चेक कर लो।

सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है
सेल्स आफिसर इंडियन आयल विनय कुमार सिंह और जल निगम की जेई को फोन किया। सब मौके पर पहुंचे, फिर जांच में थोड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ मिला। इसका सैंपल लेकर लैब में भेजा जा रहा है। वहां से जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से नल को चलाने से रोक दिया है, क्योंकि कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *