बैंकों में अग्निवीर जैसी योजना के तहत भर्तियां

हैकरों ने नैनीताल बैंक आरटीजीएस चैनल में की सेंधमारी 16 करोड रूपये गायब

Spread the love

उत्तर प्रदेश
15 जुलाई 2024
हैकरों ने नैनीताल बैंक आरटीजीएस चैनल में की सेंधमारी 16 करोड रूपये गायब
नोएडा। नैनीताल बैंक के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) चैनल में सेंधमारी कर 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जिन खातों में ट्रांसफर की गई है, उनमें अधिकतर खाते किराये के होने की आशंका है। पुलिस की प्राथमिक जांच में इसके कुछ इनपुट मिले हैं। अब पुलिस व एजेंसियां उन खाताधारकों के बारे में पता लगा रही हैं, जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है। मामले की जांच में भारतीय रिजर्व बैंक की टीम समेत भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सर्ट इन भी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, बैंक की आंतरिक जांच में यह बात सामने आई है कि 17 से 21 जून, 24 के बीच सिस्टम सर्वर को हैक कर खातों में कैश ट्रांसफर किया। साथ ही, आरटीजीएस सेटलमेंट से रुपये आरबीआई खाते से निकाले गए और कई बैंकों के खातों में जमा कर दिए गए। अब धोखाधड़ी से ट्रांसफर की गई रकम को वापस प्राप्त करने के लिए संबंधित बैंकों को ई-मेल भेजकर खाते फ्रीज करने के लिए कहा गया है। साथ ही, जिन खातों में राशि संदिग्ध तरीके से ट्रांसफर हुई है, बैंकों से उनके खाताधारकों के केवाईसी दस्तावेज की जांच के लिए भी कहा गया है। इस पूरे मामले में पांच फर्जी लेनदेन की कुल राशि 69,49,960 को बैंकों ने फ्रीज कर वापस कर दिया है। मामले में बैंक के सर्वर में हैकिंग की जानकारी होने के बाद बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने के साथ ही आरबीआई एसएसएम टीम, आरबीआई सीएसआईटीई टीम, सर्ट-इन को शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *