उत्तराखण्ड
31 दिसम्बर 2022
हॉली पैकेज के नाम पर युवती से ठगे 1.47 लाख रूपये
काशीपुर। शातिर ठग आये दिन लोगों को नये नये तरीके से ठगी कर रहे है। नगर में गोवा घूमने का पैकेज बुक कराने के नाम पर एक युवती से 1,47,00 रूपये हड़प लिए। ग्राम खोखराताल, काशीपुर निवासी जसमीत कौर मलही पुत्री परमजीत सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसने 25 सितंबर 2022 को दो व्यक्तियों का पाउलो हॉलीडेज कंपनी पादरी होम काम्प्लेक्स, मडगांव, गोवा से घूमने के लिए एक पैकेज बुक कराया था। उन्होंने पैकेज बुक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने तीन किश्तों में 1,47,400 रुपये ट्रांसलेशन आईडी के माध्यम से कंपनी को भुगतान कर दिया। परंतु उन्होंने उन्हें कोई पैकेज नहीं दिया। जब युवती ने उनसे अपने पैसे वापिस मांगें तो टालमटोल करनी शुरू कर दी और कहा कि कुछ दिनों में आपका पेमेंट वापिस कर दिया जायेगा। परंतु अभी तक तीन किश्तों में दिया गया पैसों 1,47,400 रुपये कम्पनी द्वारा वापिस नहीं किया गया है और वे लोग अब फोन भी नहीं उठा रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
