उत्तराखण्ड
4 मार्च 2025
होटल कार्बेट में से होकर सिंचाई विभाग की गूल हुई मुक्त
काशीपुर । काशीपुर उल्लेखनीय है कि शहर की जल निकासी का मुख्य साधन माने जाने वाली सिंचाई विभाग की गुल को पक्का बनाकर भूमिगत करने का कार्य चल रहा है ताकि शहर की जल निकासी की समस्या को समाप्त करने में मदद मिल सके। करीब 30 वर्ष पूर्व मुरादाबाद रोड पर बने होटल कार्बेट में से होकर सिंचाई विभाग की गूल निकलती है मगर उस पर होटल मालिक ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था जिस कारण गुल की सफाई न होने से शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। 1 मार्च को जब शहर के समग्र विकास हेतु महापौर दीपक वाली ने उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल से सर्वे शुरू किया था तो वह कॉर्बेट होटल भी पहुंचे थे और उन्होंने कॉर्बेट होटल के अंदर गूल का नव निर्माण न होने पर नाराजगी जताते हुए सिंचाई विभाग को तत्काल कार्रवाई कर होटल परिसर से होकर गुजर रही गूल का नव निर्माण करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यदि कोई समस्या आती है तो उप जिलाधिकारी महोदय को लिखित में शिकायत की जाए और फिर भी कोई दिक्कत आती है तो वह खुद मौके पर खड़े होकर गूल का निर्माण कराएंगे क्योंकि काशीपुर की 2 लाख की आबादी की परेशानियों का सवाल है। दीपक बाली के प्रयासों के चलते आज सिंचाई विभाग की टीम सहायक अभियंता केशव सिंह जिलेदार कमलेश कुमार सक्सेना अवर अभियंता राजू कुमार के नेतृत्व में होटल कॉर्बेट पहुंची तो वहां मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने कागज दिखाकर तमाम दलीलें दी लेकिन उनकी एक नहीं चली तब उन्होंने 2 दिन का समय देने का अनुरोध किया लेकिन सिंचाई विभाग का कहना था कि हमारे द्वारा लंबे समय से गूल के निर्माण को लेकर कार्रवाई करने की होटल मालिकों को सूचना दी जा रही है मगर दिए गए नोटिस को भी लेने से इनकार कर दिया गया। क्योंकि सरकारी दस्तावेजों में यह जमीन सिंचाई विभाग की है लिहाजा इसे तोड़ना और गुल का पुनर्निर्माण करना उनके अधिकार क्षेत्र में है। सिंचाई विभाग द्वारा लाई गई दो जेसीबी हरकत में आ गई और उन्होंने होटल के परिसर से गुजर रही गूल पर हुए अतिक्रमण को समाप्त कर गूल की सफाई कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले 30 वर्षों में प्रयास तो बहुत हुए मगर कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि उक्त होटल परिसर से गूल को मुक्त नहीं करा पाया मगर महापौर दीपक बाली के प्रयासों से यह काम मात्र 48 घंटे में हो गया। इस अवसर पर जय किशन शर्मा आशुतोष शर्मा शशांक गहतोडी आदि भी मौजूद रहे।
