उत्तर प्रदेश
3 मार्च 2021
होटल के 9 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, ठहरी थी फिल्मी एक्टर्स मचा हडकम्प
लखनऊ। कोरोना के मामले एक बार फिर लगभग सभी राज्यों में धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. लखनऊ में कैंट रोड स्थित रेडिसन होटल के 9 कर्मचारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है क्योंकि 28 फरवरी को इसी होटल में फिल्म एक्टर्स महिमा चैधरी रूकी हुई थीं. होटल से पॉजिटिव कर्मचारियों के सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने अन्य कर्मचारियों के सैंपल ले लिए हैं. और बचे बाकी के कर्मचारियों के सैंपल बुधवार को लिये जाएंगे. स्वास्थय विभाग ने पॉजिटिव मिले कर्मचारियों के बाद ही होटल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है. इन 6 महीनों में यह पहला थ्री स्टार होटल है जिसे 48 घंटे के लिए सील किया गया हो। स्वास्थय विभाग की जानकारी के अनुसार, होटल में मिले 9 पॉजिटिव लोग शेफ हैं और यही कारण है कि इनके द्वारा बाकी लोगों में कोरोना होने के चांस ज्यादा हैं.इस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 60 कर्मचारियों के सैंपल ले लिए हैं. बता दें कि 28 फरवरी को इसी होटल में एक्टर्स महिमा चैधरी भी ठहरी हुई थीं। इस बात ने अधिकारियों की चिंता को और बढ़ा दिया है. दरअसल महाराष्ट्रऔर केरल में पिछले दिनों फिर से संक्रमण बढ़ने के बाद से ही लखनऊ में एहतियात के तौर पर जगह-जगह रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे में 25 नए संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं, कोई मौत नहीं हुई.