उत्तराखण्ड
12 मई 2021
होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों का नियम उल्लंघन करने पर यहां करे शिकायत
देहरादून। होम आइसोलेशन के दौरान यदि कोरोना मरीजों ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। एसडीआरएफ ने जनता से ऐसे लोगों की सूचना देने की अपील की है। उत्तराखंड में करीब 28 हजार लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। चार मैदानी जिलों में होम आइसोलेशन वाले लोगों की निगरानी एसडीआरएफ और पहाड़ी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें नजर रख रही हैं। डीआईजी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन में यदि परिवार के किसी सदस्य में लक्षण उभरे तो वो भी बाहर न निकलें और इसकी सूचना एसडीआरएफ को दें, ताकि मदद पहुंचाई जा सके। लेकिन, यदि कोई व्यक्ति नियमों को तोड़ रहा हो तो मोबाइल नंबर 7302556474 पर शिकायत करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वालों को चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत होगी तो वे 7302056474 पर कॉल कर समाधान पा सकते हैं।
होम आइसोलेशन वाले हर व्यक्ति तक दवाइयों की किट पहुंचाने का प्रयास जारी है। पता गलत होने या फोन बंद होने से कुछ जगह दिक्कतें आई हैं। कोशिश है कि जरूरतमंदों को 24 घंटे में किट उपलब्ध करा दी जाए।
रिधिम अग्रवाल, डीआईजी-एसडीआरएफ