होली त्यौहार - ‘तन-मन में रंग-गुलाल लेकिन सुरक्षा का रहे ख्याल‘‘

होली त्यौहार – ‘तन-मन में रंग-गुलाल लेकिन सुरक्षा का रहे ख्याल‘‘

Spread the love

उत्तर प्रदेश
13 मार्च 2025
होली त्यौहार – ‘तन-मन में रंग-गुलाल लेकिन सुरक्षा का रहे ख्याल‘‘
बरेली। होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के रेल प्रशासन की आमजन से अपील है कि चलती गाड़ी पर पानी, पानी के गुब्बारे, गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकंें। इससे रेलयात्रियों, रेलकर्मी एवं रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने के साथ आपकी स्वयं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। अपने मनोरंजन के चक्कर में दूसरों को हानि न पहुँचाए। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रीगण गाड़ियों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें।

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट हेतु दलालों के चंगुल में न फँसे, यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से ही प्राप्त करें।

प्रमुख नगरों के लिये होली विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित करा कर अपनी यात्रा को सुखद बनावें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *