उत्तर प्रदेश
31 जनवरी 2020
10 घंटे तक चला बंधक संकट खत्म
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में करीब 10 घंटे तक चला बंधक संकट खत्म हो गया है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई सुभाष बाथम नाम के शातिर को मार गिराया है। इस कार्रवाई में उसकी पत्नी रूबी भी घायल हो गई, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सभी 23 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। पूरा मामला फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के किर्था गांव का है. सुभाष ने अपने बच्चे के जन्मदिन के बहाने आस-पास के बच्चों को घर में बुलाया था। सकंट टहलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सास ली।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें