उत्तराखण्ड
28 मई 2021
10वीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के लिए मानक तय
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के लिए मानक तय करने शुरू कर दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक नौवीं में मिले अंकों के आधार पर छात्रों को 10वीं में नंबर दिए जाएंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने स्कूलों से छात्रों की नवीं व दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का विवरण मांगा है। त्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन मध्यम से कक्षा नवीं की वार्षिक परीक्षा में छात्रों को मिले अंक व उपस्थिति, 10वीं में मासिक परीक्षा में मिले अंकों सहित विभिन्न विषयों की जानकारी मांगी गई है। जिसके आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।