
उत्तराखण्ड
14 अक्टूबर 2025
14 से 18 तक बिजली के शटडाउन का शेड्यूल जारी
हल्द्वानी। यूपीसीएल दीपावली से पहले लाइनों को दुरुस्त कर रहा है। इसके तहत लॉपिंग-चॉपिंग के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया गया है। मंगलवार से अगले पांच दिन तक शहर के विभिन्न हिस्सों में रोजाना सात घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अलग-अलग समय में लिया जाएगा। अनुमान के मुताबिक बिजली बाधित होने से 20 से 30 हजार लोग रोजाना प्रभावित होंगे।
ग्रामीण डिविजन के ईई एसके गुप्ता के अनुसार 14 अक्तूबर को धौलाखेड़ा के वर्ल्ड बैंक, सोयाबीन, हल्दूचौड़, हाथीखाल व हल्द्वानी फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ठप रहेगी। 15 अक्तूबर को कमलुवागांजा व कटघरिया बिजलीघर के हरिनगर, लामाचौड़ व फतेहपुर क्षेत्र और 16 अक्तूबर को धौलाखेड़ा, कमलुवागांजा व कटघरिया में विद्युत कटौती होगी। 17 व 18 अक्तूबर को धौलाखेड़ा बिजलीघर में शटडाउन रहेगा।
यह इलाके रहेंगे प्रभावित – फतेहपुर बसानी, डूंगरपुर, कुसुमखेड़ा, दमुवाढूंगा, वर्ल्ड बैंक फीडर, हल्दूचौड़, सोयाबीन, हाथीखाल, हल्द्वानी, हरिनगर, लामाचौड़ फीडर शामिल हैं।
