सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित

15 से शुरू होगी 10वी और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 नवम्बर 2024
15 से शुरू होगी 10वी और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा, दोनों ही कक्षाओं में हमने दो विषयों के पेपर के बीच उचित अंतर रखा है। 12वीं की परीक्षा की डेटशीट प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ये डेटशीट 40 हजार विषय संयोजन का ख्याल रखते हुए तैयार की गई है ताकि एक ही दिन में छात्रों के लिए दो विषयों की परीक्षा न पड़े।

कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट
दिनांक – विषय
15 फरवरी, 2025 शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी, 2025 भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी, 2025 व्यवसाय अध्ययन / बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी, 2025 भूगोल
27 फरवरी, 2025 रसायन विज्ञान
8 मार्च, 2025 गणित दृ मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च, 2025 इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च, 2025 अर्थशास्त्र / इकॉनॉमिक्स
22 मार्च, 2025 राजनीति विज्ञान / पॉलिटिकल साइंस
25 मार्च, 2025 जीव विज्ञान / बायोलॉजी
26 मार्च, 2025 लेखांकन
1 अप्रैल, 2025 इतिहास
4 अप्रैल, 2025 मनोविज्ञान / साइकोलॉजी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का टाइम टेबल
दिन विषय
15 फरवरी, 2025 इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
20 फरवरी, 2025 विज्ञान
22 फरवरी, 2025 फ्रेंच / संस्कृत
25 फरवरी, 2025 सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025 हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’
10 मार्च, 2025 गणित
18 मार्च, 2025 सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *