16 मार्च से देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी वैक्सीनेशन

16 मार्च से देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी वैक्सीनेशन

Spread the love

उत्तर प्रदेश
14 मार्च 2022
16 मार्च से देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी वैक्सीनेशन
लखनऊ। देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच केंद्र सरकार ने 16 मार्च से देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इस बारे में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भी इसे शुरू करने और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगामी 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण व 60$ आयु के सभी लोगों हेतु कोविड प्रिकॉशन डोज की सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। श्कोरोना मुक्त भारतश् हेतु श्टीका जीत काश् अवश्य लगवाएं! केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी। पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले?
मांडविया ने ट्वीट किया, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *