Z
13 अक्टूबर 2021
16 से बन्द रहेगा भीमताल-रानीबाग मोटर रोड
नैनीताल। कुमाऊं की लाइफ लाइन कहा जाने वाला भीमताल-रानीबाग मोटर रोड 16 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सात घंटे (सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) बंद रहेगा। इस दौरान छोटे-बड़े सभी तरह के वाहन ज्योलीकोट-भवाली होते जाएंगे। बता दें कि रानीबाग में 7.17 करोड़ की लागत से टू लेन पुल का निमाZण कायZ चल रहा है। पुल के पास पहाड़ी का कटान किया जाना है। साथ वाहनों की आवाजाही ज्योलीकोट-भवाली मागZ से होगी। मागZ बंद होने से भीमताल, पदमपुरी, लोहाघाट, पंचेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, धानाचूली, लमगड़ा, पहाड़पानी, भवाली, धारचूला, रानीखेत, चंपावत समेत अन्य पवZतीय क्षेत्रोें के लिए आवाजाही करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सफर तय करने के साथ अतिरिक्त किराया भी देना पड़ेगाइसके चलते लोनिवि अफसरों के आग्रह पर डीएम धीराज सिंह गब्याZल ने ये आदेश दिए हैं।