उत्तर प्रदेश
2 अप्रैल 2021
19 को होंगे उत्तराखण्ड के बार्डर सील
बिजनौर। राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपंन्न कराने के लिए उत्तराखंड के अफसरों के संग भी साझा रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके लिए जल्द ही बार्डर मीटिंग का आयोजन होना है। इसमें बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया जाएगा। जिले में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग की जानी है। चुनाव कराने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। पुलिस ने जिलेभर के अपराधियों का रिकार्ड खंगालने के साथ ही मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की कैटेगरी में भी बांटा जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। वहीं जिले के भीतर ही नहीं बल्कि सीमाओं पर भी पुलिस अफसरों की नजर है। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को उत्तराखंड के अफसरों के साथ बार्डर मीटिंग करने के संबंध में पुलिस अफसरों से चर्चा की। बताया गया कि जल्द से जल्द बार्डर मीटिंग रखी जाए। पौडी, हरिद्वार और काशीपुर के अधिकारियों के साथ अलग अलग जगहों पर मीटिंग की जाएगी। बतातें चलें कि मतदान के दिन बार्डर को सील किया जाना है। इसके अलावा मतदान से पहले भी बार्डर पर सख्त निगरानी की जाएगी। जिससे चुनाव को प्रभावित करने के लिए बार्डर से संदिग्ध गतिविधि ना होने पाए। खासकर शराब की तस्करी पर भी नजर रखी जाएगी।