उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2021
श्रीराम इंस्टीट्यूट में क्विज प्रतियोगिता एवं टैलेन्ट हंट का आयोजन
काशीपुर। श्रीराम इंस्टीट्यूट में बी0एड0 प्रथम वर्ष के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं टैलेन्ट हंट का आयोजन 08, एवं 09 अप्रैल, 2021 को किया गया, जिसमें क्विज प्रतियोगिता का शीर्षक ”Know Your State” था। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा काला, द्वितीय स्थान पूनम उप्रेती एवं तृतीय स्थान वंदना ने प्राप्त किया। टैलेन्ट हंट कार्यक्रम के अतंर्गत सभी छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाआ ने अपनी प्रतिभा का विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र निर्मला सती, गीता भट्ट व वंदना द्वारा प्रस्तुत नृत्य तथा पूनम व ममता मावरी द्वारा प्रस्तुत गीत रहे। सेनाली पवार एवं स्काईला ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। सुभाष कुमार ने अपने जोक्स द्वारा उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।

अन्य छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं ने कविता पाठ किया एवं स्वामी विवेकानन्द के सम्बन्ध में विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने छात्रध्यापकों-छात्र/यापिकाओं को निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए पे्ररित किया क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।निदेशक प्रो. (डाॅ.) योगराज सिंह ने अपने संभाषण में समस्त प्रतिभागी एवं आयोजकों को बधाई दी एवं छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों की सराहना की।
प्राचार्य डाॅ. एस.एस. कुशवाहा ने छात्रध्यापकों-छात्रध्यापिकाओं के सामूहिक कार्य की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुनीता शर्मा व समस्त प्रवक्ताओं एवं छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा।