उत्तराखण्ड
25 दिसम्बर 2019
2020 में 6 ग्रहण – 2 सूर्य, 4 चन्द्र ग्रहण
काशीपुर (सूर्यवंशम)। साल 2019 में दिसंबर के सूर्य ग्रहण के बाद अब नए साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने जा रहे हैं। इनमें पहला चंद्र ग्रहण साल के शुरू में ही लगेगा। 10 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा। दिसंबर को साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। इस तरह पूरे साल के दौरान ही ग्रहण पड़ेंगे।वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो यह एक खगोलीय घटना है। सूर्य ग्रहण तब होता है जब जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है, वहीं चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है। लेकिन ज्योतिषियों की अनुसार इनका व्यक्ति की राशि पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए ग्रहण के बाद दान और स्नान किया जाता है। यही नहीं ग्रहण के 12 घंटे से पहले सूतक लग जाते हैं और मंदिरों के पट भी बंद हो जाते हैं।
10 जनवरी 2020 चंद्र ग्रहण
ग्रहण का टाइमरू रात 10 बजकर 37 मिनट से 11 जनवरी को 2 बजकर 42 मिनट
कहां दिखाई देगारू भारत, यूरोप, अफ्रीक, एशिया और आस्ट्रेलिया
5 जून 2020 चंद्र ग्रहण
रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक
कहां दिखाई देगारू भारत, यूरोप, अफ्रीक, एशिया और आस्ट्रेलिया
21 जून 2020 सूर्य ग्रहण
21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक
भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया
5 जुलाई 2020 चंद्र ग्रहण
सुबह 08 बजकर 37 मिनट से 11 बजकर 22 मिनट तक
अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका
30 नवंबर 2020 चंद्र ग्रहण
दोपहर को 13 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा और शाम 17 बजकर 23 मिन ..
भारत, अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया
14 दिसंबर 2020 सूर्यग्रहण
शाम को 19 बजकर 03 मिनट से 15 दिसंबर को 12 बजे
सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसको प्रशांत महासागर