22 मार्च से चैती मेले का आगाज, प्रशासन ने की तैयारियों पर चर्चा

22 मार्च से चैती मेले का आगाज, प्रशासन ने की तैयारियों पर चर्चा

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 फरवरी 2023
22 मार्च से चैती मेले का आगाज, प्रशासन ने की तैयारियों पर चर्चा
काशीपुर। काशीपुर के प्रसिद्ध चैती मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पंडा परिवार के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस वर्ष चैती मेले का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। बता दें कि, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता रहा है। लगभग महीने भर तक चलने वाले इस चैती मेले की तैयारियों को लेकर काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चैती मेला प्रांगण तथा भगवती मां बाल सुंदरी मंदिर के साथ-साथ मेले के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मीडिया पैसे रूबरू होते हुए उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि मेले से संबंधित टेंडर प्रक्रिया भी जल्द ही संपन्न करा दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि मेला घूमने आने वाले तथा प्रसाद चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. साथ ही चैती मेले में नक्शे के मुताबिक ही दुकानें लगें. मेले के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. इसके लेकर भी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेडिकल टीम चैैती मेले के दौरानतैनात रहेगी, काशीपुर आरओबी निर्माण के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सीओ काशीपुर चंदनां वर्मा के अलावा दमकल विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत मे से संबंधित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी तथा पंडा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *