उत्तराखण्ड
10 दिसम्बर 2024
23 पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले
देहरादून। प्रदेश में किए गए हैं. खास बात यह है कि देहरादून जिले को लंबे समय बाद एडीएम पद पर दूसरा अफसर मिल पाया है. जबकि इस तबादले के बाद कुछ महत्वपूर्ण पद एक बार फिर खाली हो गए हैं.
उत्तराखंड शासन ने 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी है. इस सूची में एडीएम और एसडीएम पद पर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कुछ अफसरों को आयोग के विभिन्न पदों पर भी भेजा गया है. हालांकि कुछ पद ऐसे भी हैं जो इस तबादला सूची के जारी होने के बाद खाली भी हो गए. जबकि कुछ पदों पर लंबे समय बाद अधिकारियों की तैनाती की गई है. एडीएम स्तर पर पिथौरागढ़ के एडीएम शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी दी गई है.
सीनियर पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है. कृष्ण कुमार मिश्रा को एक बार फिर देहरादून लाया गया है, उन्हें एडीएम टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए देहरादून में एडीएम वित्त/ राजस्व की जिम्मेदारी पर लाया गया है. इससे पहले भी कृष्ण कुमार मिश्रा कई बार देहरादून में इस पद पर रह चुके हैं. प्यारेलाल शाह को एडीएम हरिद्वार से हटाते हुए एडीएम उत्तरकाशी बनाया गया है. अनिल गर्ब्याल को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी से हटाते हुए पौड़ी का एडीएम बनाया गया है.
उत्तरकाशी में एडीएम पद से हटाने के बाद बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे रजा अब्बास को अब सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी मिली है. तबादला सूची में पिथौरागढ़ के एडीएम को हटाने के बाद इस पद पर किसी को नहीं भेजा गया है. इसी तरह एडीएम हरिद्वार के पद से प्यारेलाल शाह को हटाने के बाद इस जिम्मेदारी पर फिलहाल किसी अधिकारी को नहीं भेजा गया है. तबादला सूची में डिप्टी कलेक्टर पद पर भी कई पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं.