मुरादाबाद एयरपोर्ट - 17 को पहली उड़ान मुरादाबाद से देहरादून

25 फरवरी से शुरू हो सकता है मुरादाबाद हवाई अड्डा

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 फरवरी 2024
25 फरवरी से शुरू हो सकता है मुरादाबाद हवाई अड्डा
मुरादाबाद। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रदेश के पांचों घरेलू उड़ान वाले हवाई अड्डों की पीपीटी बनाई है। इसमें सभी हवाई अड्डों को 25 फरवरी को एक साथ शुरू करने का प्लान है। हाल ही में मुरादाबाद हवाई अड्डे की वीडियोग्राफी मंत्रालय की ओर से कराई गई थी। इसके बाद लोकार्पण में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों का ब्योरा भी स्थानीय अधिकारियों से मांगा गया है। इसी बीच अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद व श्रावस्ती हवाई अड्डों की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि सभी हवाई अड्डों को डीजीसीए की ओर से लाइसेंस जारी हो चुके हैं।

पांचों स्थानों से 25 फरवरी को 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। मुरादाबाद से सप्ताह में हर दिन लखनऊ व कानपुर की फ्लाइट उपलब्ध होगी। हालांकि लोकार्पण की प्रस्तावित तिथि दिसंबर से जारी की जा रही है। पहले इसे नए साल पर, 25 जनवरी, फिर 15 फरवरी को शुरू करने का प्लान बना था।

सबसे अंत में नौ जनवरी को चित्रकूट हवाई अड्डे को लाइसेंस जारी हुआ। इसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन हुआ, शासन-प्रशासन की वहां व्यस्तता रही। फिर 25 जनवरी के बाद कोहरा उड़ान में बाधा बना।

अब वीडियोग्राफी होने व जनप्रतिनिधियों का विवरण मांगे जाने के बाद संभावना है कि 25 फरवरी को मुरादाबाद से हवाई सेवा की शुरुआत हो जाए। निजी कंपनी से व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है। उम्मीद है जल्द ही चार 19 सीटर विमान मुरादाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे
लखनऊ व कानपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद चित्रकूट के लिए भी विमान उड़ सकते हैं। इसके लिए एएआई योजना तैयार कर रहा है। चूंकि मुरादाबाद के अलावा चित्रकूट हवाई अड्डे से भी विमान कानपुर के लिए आवागमन करेंगे ऐसे में कानपुर जाने वाले यात्री वहां से चित्रकूट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। इस मुद्दे पर विचार विमर्श चल रहा है। मुरादाबाद से उड़ान सफल हुई तो भविष्य में मुंबई व बेंगलुरु के लिए भी सेवा शुरू हो सकती है।

आइए जानें अपने हवाई अड्डे को
स्वामित्व – एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
भूमि – 52 हेक्टेयर
यात्री क्षमता – 50 यात्रियों का बैठने का स्थान
निर्माण में लागत – 28.93 करोड़
रनवे की लंबाई – 2112 मीटर
रनवे की चौड़ाई – 30 मीटर
लाइसेंस मिला – 17 नवंबर 2023
विमानों का प्रकार – डीएचसी-6 400 ट्विन ऑटर
सेवा प्रदाता कंपनी – फ्लाई बिग (बिग चार्टर)
अमरजीत सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि हवाई अड्डे की प्रस्तावित तारीख फरवरी 25 फरवरी है। तय तारीख की घोषणा शासन स्तर से की जाएगी। हम लोकार्पण के लिए व्यवस्था बना रहे हैं। निजी कंपनी की तैयारियां भी पूर्णता की ओर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *