28 फरवरी तक यह 24 ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट

28 फरवरी तक यह 24 ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट

Spread the love

उत्तर प्रदेश
4 अक्टूबर 2024
28 फरवरी तक यह 24 ट्रेनें रद्द देखें लिस्ट
मुरादाबाद। कोहरे के चलते दो दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद मंडल की 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
जो यात्री पहले से बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से हर दिन 75 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। 24 ट्रेनें रद्द होने से यह संख्या 51 रह जाएगी।

ये ट्रेनें की गईं हैं रद्द
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस
12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी
15035-36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस
15127-28 वारणसी-दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
12583-84 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस
15059-60 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस
18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
15058-57 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
15621-22 कामाख्या- आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के घटाए गए हैं फेरे
(15036-35) काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (25036-35) रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (15909-10) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी।

(15127- 28) वहीं दिसंबर से फरवरी 2024 के अंत तक देहरादून-बनारस (15119-20) जनता एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इसके अलावा (15127-28) नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी

नीरज ठाकुर
यूके वार्ता – हिन्दी न्यूज बेवसाइट
कार्यालय – भारत प्रेस गली, डाक्टर लेन
काशीपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड
मो0- 9837821378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *