उत्तर प्रदेश
5 जनवरी 2020
30 दिवसीय खिचड़ी महोत्सव प्रारंभ
वृन्दावन। ठा. राधाबल्लभ मंदिर में 30 दिवसीय खिचड़ी महोत्सव प्रारंभ हुआ। इसमें प्रातः समाज गायन एवं भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। वहीं ठाकुरजी ने भक्तों को उत्सव के पहले दिन सर्वांग दर्शन दिए। प्रातः 5 बजे से मंदिर में समाजी राकेश मुखिया के सानिध्य में समाज गायन हुआ, जिसमें उन्होंने खिचड़ी के पदों का गायन किया गया। उनमें से प्रमुख रसिक संतों के द्वारा रचित पद ..मंगल समय खिचरी जेंवत हैं श्री राधावल्लभ कुंज महल में…, खिचरी राधाबल्लभ जू कौं प्यारी… का गायन किया गया। मेवाओं से बनीं खिचड़ी एवं अन्य शरद ऋतु के व्यजनों को गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी को निवेदित किया गया। इसके पश्चात भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। 7.30 बजे मंगला आरती के पश्चात ठाकुरजी राधाबल्लभ लाल ने सर्वांग दर्शन दिए। भक्तजन बेसब्री से इस नयनाभिराम छवि को निहारते रहे और अपने को धन्य मानते रहे। इस अवसर पर नीरज गोस्वामी, छोटू गोस्वामी, पियूष गोस्वामी, मोहित मराल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें