31 हज़ार दीपों से जगमगाएगा द्रोणा सागररू इस बार सांस्कृतिक संध्या और दीपावली मेले का भी हो रहा है आयोजन

31 हज़ार दीपों से जगमगाएगा द्रोणा सागर- इस बार सांस्कृतिक संध्या और दीपावली मेले का भी हो रहा है आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 अक्टूबर 2025
31 हज़ार दीपों से जगमगाएगा द्रोणा सागर- इस बार सांस्कृतिक संध्या और दीपावली मेले का भी हो रहा है आयोजन
काशीपुर। गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 16 अक्टूबर को श्री द्रोणा सागर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 31 हजार दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे साथ ही इस बार सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ दीवाली मेले का भी यहां आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” भावना के तहत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के पटौदी के हरि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी होंगे।

दिवाली मेला सांय 4बजे से शुरू होगा और 5 बजे पूज्य महामंडलेश्वर जी के प्रवचन होंगे तथा 5रू30 बजे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और छ बजे दीप प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन होगा।

हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया तथा जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपरा और उत्सव की भावना को एक सूत्र में पिरोना है। दीपों की रोशनी के साथ लोकगीत, नृत्य और धार्मिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का माहौल भक्ति और उल्लास से भरा होगा।

इन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है और धर्म प्रेमी साथियों का व्यवस्थाओं को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते दीपोत्सव कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भांति शानदार एवं भव्य होगा क्योंकि इस बार सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ यहां दीवाली मेले का भी आयोजन किया गया है।
दिवाली मेले में खाद्य पदार्थों के स्टॉल, के साथ-साथ हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों के आकर्षक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। आगंतुक धर्म प्रेमियों को मेले में लगे स्टालों पर सामान महंगा न मिले इसलिए किसी भी स्टाल से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। इन्होंने यह भी बताया कि “यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम को समर्पित भक्ति और एकता का दीपोत्सव होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *