34 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य सरगना को भूटान सीमा से किया गिरफ्तार

34 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य सरगना को भूटान सीमा से किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 जून 2025
34 लाख की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य सरगना को भूटान सीमा से किया गिरफ्तार
रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के सख्त निर्देशों के बाद, अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है! इसी कड़ी में, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने ₹34 लाख की बड़ी धोखाधड़ी के एक मामले में मुख्य अभियुक्त अभिजीत घोष को पश्चिम बंगाल में भूटान सीमा के समीप से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

जालसाजी का ताना-बाना- प्याज के नाम पर लाखों का चूना
➡️यह मामला 26 अप्रैल, 2024 को तब सामने आया, जब शिकायतकर्ता माधवी पचौरी ने ट्रांजिट कैंप थाने में अभिजीत घोष के खिलाफ ₹34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. माधवी पचौरी का आरोप था कि अभिजीत घोष ने प्याज की खरीद-फरोख्त के बहाने उनसे लाखों रुपये ठग लिए थे. यह एक ऐसी जालसाजी थी जिसने एक महिला को अपनी मेहनत की कमाई से वंचित कर दिया था.

ऑपरेशन अभिजीत- 2000 किमी दूर से दबोचा गया शातिर
➡️जैसे ही यह गंभीर मामला पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के संज्ञान में आया, उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इस संकल्प के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. यह टीम बिना समय गंवाए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई.

लंबी दूरी और मुश्किल भरे रास्ते को पार करते हुए, 30 मई, 2025 को एसओजी सर्विलांस टीम रुद्रपुर की तकनीकी दक्षता और अथक प्रयासों से, 55 वर्षीय अभिजीत घोष को जयगांव, जिला अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया. यह जगह भूटान सीमा के बेहद करीब और रुद्रपुर से लगभग 2000 किलोमीटर दूर है. इतनी दूरी तय कर अपराधी को दबोचना ऊधमसिंहनगर पुलिस के दृढ़ निश्चय और क्षमता का प्रमाण है. अभिजीत घोष, जिसका मूल पता आर एन सिंह रोड, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल है और जो हत्जन बाजार, थाना सुरी, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल का निवासी है, अब पुलिस की गिरफ्त में है.

पुलिस टीम- जिन्होंने असंभव को बनाया संभव
➡️इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थेरू
➡️उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र (आवास विकास), थाना ट्रांजिट कैंप
➡️ उप निरीक्षक रीता चौहान साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
➡️म0 का0 ज्योति चौधरी साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
➡️ म0 का0 पूजा महेरा साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
➡️ कांस्टेबल नंदन राम, थाना ट्रांजिट कैंप
➡️ कांस्टेबल भूपी आर्या, एसओजी रुद्रपुर
➡️ कांस्टेबल वीरेंद्र रावत, एसओजी रुद्रपुर
इस टीम ने अपनी सूझबूझ, तकनीकी कौशल और समर्पण के साथ इस शातिर अपराधी को दबोचा और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया.

आगे की राह- न्याय की जीत सुनिश्चित
➡️गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त अभिजीत घोष का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. ऊधमसिंहनगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि वे कानून की पहुंच से बाहर नहीं हैं. यह गिरफ्तारी ऊधमसिंहनगर पुलिस के “अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति का एक और उदाहरण है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *