
उत्तराखण्ड
30 जून 2023
36 आईएएस/पीसीएस के तबादले उदय प्रताप बने नये जिलाधिकारी उधम सिंह नगर
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनावों से पहले एक्शन में आते दिख रहे हैं। पानी ने कल रात्रि में 36 आईएएस/पीसीएस के तबादले कर दिये है। उधम सिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत को हटाकर उदय प्रताप को बनाया नया डीएम बनाया गया है। आपको बता दें कि आईएएस मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद को वापिस लिया गया है। उनकी जगह लालरिन लियना फैनई को उत्तराखंड परिवहन निगम का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
बाध्य प्रतीक्षारत राधिका झा को समाज कल्याण का सचिव व आयुक्त बनाया गया है। हरिचन्द्र सेमवाल से निर्देशक समेकित बाल विकास वापिस लेकर महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. आर राजेश कुमार से मिशन निदेशक एनएचएम वापिस लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जिम्मेदारी दी गई है। चन्द्रेश कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है।
सो रविशंकर से अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद वापिस लेकर अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
उधम सिंह नगर के डीएम एवं प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम के पद से हटाकर अपर सचिव पर्यटन त्या अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह उदयराज सिंह को उधम सिंह का नया डीएम तथा तराई बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य तथा महानिदेशक संस्कृति का पद यापिस लेकर अपर सचिव पेयजल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नमामि गंगे तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएफडब्लू की जिम्मेदारी दी गई है।
हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ज्याल को हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है । रंजना से परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी हटाकर अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
आइएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी वापिस ले ली गई है। योगेन्द्र यादव से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा वापिस लेकर समाज कल्याण एवं आयुक्त निःशक्तजन के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कर्मेन्द्र सिंह को स्वजल का नया निदेशक बनाया गया है।