40 वर्षों पुरानी अवैध कब्जा जमीन हुई मुक्त

40 वर्षों पुरानी अवैध कब्जा जमीन हुई मुक्त

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 मई 2022
40 वर्षों पुरानी अवैध कब्जा जमीन हुई मुक्त
काशीपुर। पेयजल योजना से बनने वाली टंकी के लिए चिह्नित जमीन पर किये वर्षों पुराने अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटाकर मुक्त करा लिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद इस जमीन का चिह्नीकरण किया था। शिकायत सही पाते हुए पुलिस टीम को साथ लेकर ये अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया जेसीबी की मदद से कच्चा निर्माण ध्वस्त कर दिया है। बताया अब यह भूमि अतिक्रमण मुक्त हो गई है। अब यहां ओवरहेड पानी का टैंक बनाया जायेगा। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया गांव कनौरा में पेयजल योजना के लिये एक बीघा जमीन आवंटित थी। इस जमीन पर करीब 40 वर्षों से गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। टीम में सीओ चकबंदी प्रदीप गर्ग, दोराहा चौकी इंचार्ज प्रदीप बिष्ट, राजस्व निरीक्षक फरहान, तसलूम, महीपाल कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *