उत्तराखण्ड
17 मार्च 2021
41 बंदीरक्षकों का सामूहिक इस्तीफा सौपा
हल्द्वानी। हल्द्वानी उपकारागार में बीते दिनों एक बंदी की हत्या का आरोप लगने से भड़के बंदी रक्षकों ने मंगलवार को जेल परिसर में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित बंदी रक्षकों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य पर झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाते हुए सुबह पांच बजे से काम ठप कर दिया। करीब नौ घंटे चले कार्यबहिष्कार और गहमागहमी के बाद जेलर समेत करीब 41 बंदीरक्षकों ने एडीजी जेल को सामूहिक इस्तीफा भेज दिया। नाराज जेलकर्मियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर्य को तत्काल हटाने और उनका इस्तीफा मंजूर करने की मांग करतेे हुए मुख्यमंत्री को भी इस्तीफे की प्रतिलिपि भेज दी है। हल्द्वानी उपकारागार के जेलर संजीव ह्यांकी का आरोप है कि बीती छह मार्च को हल्द्वानी जेल के पॉक्सो के आरोप में बंद एक बंदी की मौत में चार बंदीरक्षकों को फंसाने की साजिश रची जा रही है।